चंदौली पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन व चेकिंग अभियान के दौरान 124 हिस्ट्रीशीटर को किया गया चेक. हिस्ट्रीशीटरों के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पर की जाएगी कार्यवाही।

चंदौली एसपीआदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु लगातार विभिन्न अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में समस्त थानाप्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने अपने थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कर उनकी वर्तमान सक्रियता व संलिप्तता के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत पता भी लगाया गया कि अपराधी वर्तमान समय में क्या कर रहा है, कहाँ है जिंदा है अथवा मृत है और उनकी अपराधिक प्रवृत्ति में कोई परिवर्तन हुआ है अथवा नही। समस्त हिस्ट्रीशीटरों पर जनपदीय पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है यदि किसी भी प्रकार की अपराधिक सलिंप्तता पाई जाती है तो सम्बंधित के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।

जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में कुल 124 हिस्ट्रीशीटरों को सत्यापन/चेक किया गया। क्रमशः थाना चन्दौली से 10, सैयदराजा से 07, कन्दवा से 07, सकलडीहा से 12, बलुआ से 15, अलीनगर से 01, मुगलसराय से 18, बबुरी से 10, चकिया से 16, शहाबगंज से 10, इलिया से 06, नौगढ़ से 10, चकरघट्टा से 02 हिस्ट्रीशीटरों के निवास स्थान पर जाकर सत्यापन/चेक किया गया। इस दौरान सम्बंधित पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित हिस्ट्रीशीटरों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न होने के निर्देश दिए गए तथा यह भी बताया गया कि किसी प्रकार की आपराधिक संलिप्तता पाये जाने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
