चंदौली पुलिस द्वारा 21.375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

चंदौली पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना चंदौली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक लग्जरी कार से 21.375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।अपर पुलिस अधीक्षक (सदर) अनंत चंद्रशेखर एवं क्षेत्राधिकारी (सदर) देवेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में 22 सितंबर को यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई.लीलापुर फाटक के पास चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड नंबर (JH02AW2279) की एक होंडा सिटी कार में चंदौली से बिहार अवैध शराब ले जाई जा रही है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मंडी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर उक्त कार को रोककर तलाशी ली।तलाशी में कार की पिछली सीट से विभिन्न ब्रांड की कुल 21.375 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई,
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान- प्रेमप्रकाश, पुत्र रामदेव सिंह, निवासी आदर्श कॉलोनी, करमा रोड, थाना एवं जिला औरंगाबाद, बिहार (उम्र लगभग 40 वर्ष),राजू कुमार सिंह, पुत्र स्व. विजय सिंह, निवासी दुधमी, पोस्ट तुरना, थाना माली, जिला औरंगाबाद, बिहार (उम्र लगभग 26 वर्ष),दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
इस संबंध में थाना चंदौली पर मुकदमा संख्या 271/2025, धारा 60/63 उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।इस कार्यवाही में निम्न पुलिसकर्मी शामिल रहे:प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, थाना चंदौली,उपनिरीक्षक रवींद्र सिंह, हाईवे मंडी चौकी,कांस्टेबल प्रियेश यादव




