चंदौली में तेज रफ्तार कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर,दो की हालत गंभीर।


चंदौली: खबर जनपद चंदौली से है जहां अलीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जंसो की मड़ई गांव के समीप नेशनल हाईवे – 19 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। तेज रफ्तार कार ने चलती ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में आटो में सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए और अन्य बाल – बाल बच गए। हादसा इतना विभत्स था कि कार और आटो दोनों वाहन के परचक्खे उड़ गए। मौके पर जुटी भीड़ ने दोनों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लौंडा चौकी पुलिस और एनएचएआई की टीम ने क्रेन के माध्यम से दोनों वाहनों को सड़क से हटाया। पुलिस ने मौके से भाग रहे कार चालक को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई।
आपको बता दें कि गया निवासी विकास कुमार अपनी हुंडई कार से परिवार समेत वाराणसी जा रहे थे। जंसो की मड़ई गांव के समीप पहुंचते ही आगे चल रही आटो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना विभत्स था कि कार और आटो के परचक्खे उड़ गए। घटना घटित होते ही मौके पर इकट्ठा राहगीरों और ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल दोनों लोग लालता पुत्र छोटे लाल निवासी लोहरा, सुक्रुत राबर्ट्सगंज जिला मिर्जापुर और महेश को टेंपों से बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पहुंची लौंडा चौकी पुलिस और एनएचएआई हेल्पलाइन की टीम ने सड़क पर पड़े दोनों वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाकर हाइवे पर सुचारू रूप आवागमन संचालित कराया। इस संबंध में चौकी प्रभारी लौंडा जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कार और टेंपों की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार चालक विकास को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।


