चंदौली में धूमधाम से मनाई गई दुर्गा नवमी,मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चंदौली: नवरात्रि के नौवें दिन बुधवार को जिले के मुख्यालय स्थित पुरानी बाजार शिवा क्लब में दुर्गा नवमी बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी और पूरे क्षेत्र में माता रानी के जयकारों की गूंज सुनाई दी।श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा की विधिवत पूजा कर हलवा-पूरी का भोग लगाया और शृंगार सामग्री चढ़ाकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कन्या पूजन कर उन्हें श्रद्धाभाव से भोजन कराया गया और उपहार भेंट किए गए। मोहल्लों में महिला कीर्तन मंडलियों द्वारा भजनों के माध्यम से मां दुर्गा का गुणगान किया गया। माँ दुर्गा पंडाल में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी थी। दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए कतारें लगी रहीं।
इस अवसर पर शिवा क्लब के अध्यक्ष दीनदयाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमन गुप्ता, संरक्षक ऋषि नाथ, सुशील, सुरेंद्र कुमार, क्षितिज, राकेश, लवित, विशाल, आयुष, संटी, शिवांश, श्रेयस समेत अनेक सदस्य और वरिष्ठजन जैसे दयानंद अग्रहरि, वीरेंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुरेश गुप्ता, हरिश्चंद्र अग्रहरि, संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिलीप, अमित आदि उपस्थित रहे।


