चंदौली पुलिस ने 10 गोवंश के साथ ट्रक और स्कॉर्पियो पकड़ी,एक तस्कर सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार,पकड़ी गई स्कॉर्पियो पर लगा था बीजेपी का झंडा,’प्रेस’ और ‘डॉक्टर’ लिखा लोगो,जांच में जुटी पुलिस

चंदौली सदर कोतवाली पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मझवार रेलवे स्टेशन के पास हाइवे पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक और स्कॉर्पियो को पकड़ा। ट्रक में 10 गोवंश अवैध रूप से लदे हुए थे। इस मामले में एक शातिर तस्कर सहित दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।तस्करी में प्रयुक्त स्कार्पियो गाड़ी पर बीजेपी का झंडा लगा था, साथ ही गाड़ी पर ‘प्रेस’ और ‘डॉक्टर’ लिखा हुआ लोगो भी चस्पा किया गया था, जिससे शक गहराता है कि आरोपी सरकारी या संवेदनशील पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:उमेश कुमार सिंह (46 वर्ष) – निवासी कछवा रोड, चौमुहानी, थाना मिर्जामुराद, जनपद वाराणसी, सूरज गौड़ (30 वर्ष) – निवासी ग्राम सुईलरा, थाना कपसेटी, जनपद वाराणसी, पंकज यादव (30 वर्ष) – निवासी ग्राम सकलपुर, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी
पुलिस के अनुसार, स्कॉर्पियो ट्रक के आगे-आगे चल रही थी ताकि पुलिस की चेकिंग से ट्रक को बचाया जा सके। शक के आधार पर जब दोनों वाहनों को रोका गया और तलाशी ली गई, तो 10 गोवंश बरामद हुए। तीनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने की पुष्टि:स्कार्पियो पर लगे बीजेपी झंडे, प्रेस और डॉक्टर लोगो की वैधता की जांच की जा रही है। यदि ये फर्जी पाए गए तो संबंधित धाराओं में अलग से कार्रवाई की जाएगी।अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है।सवाल खड़े कर रही है स्कॉर्पियो पर लगी पहचानें-क्या तस्करों ने कानून से बचने के लिए राजनीतिक, मीडिया और मेडिकल पहचान का किया दुरुपयोग? पुलिस इस बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है.
गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी:प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह, कोतवाली चंदौली,उपनिरीक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह,चौकी प्रभारी कस्बा,उपनिरीक्षक राजेन्द्र यादव,उपनिरीक्षक कन्हैया लाल मौर्य,हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र यादव,हेड कांस्टेबल विजय कुमार,कांस्टेबल सत्यप्रकाश,कांस्टेबल दिलीप कुमार

