चकिया पुलिस टीम द्वारा 5.028 कि0ग्रा0 अवैध गांजा व 01 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

चंदौली- पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे के द्वारा वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी व अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन दिगम्बर कुशवाहा व क्षेत्राधिकारी चकिया राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27.03.2025 को 15000/- रूपये के इनामिया वांछित अभियुक्त 1.सोनू बिन्द पुत्र सुखनाथ बिन्द निवासी ग्राम घटमापुर थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार के साथ 2.बचाऊ पुत्र पुनवासी बिन्द निवासी ग्राम घटमापुर थाना चैनपुर जिला कैमूर भभुआ बिहार को कूडा डिस्पोजल गृह के पास वहद ग्राम पीतपुर गरला से कुल 03 बण्डल नाजायज गांजा ( कुल 05 किलो 028 ग्राम ) व एक चोरी की मोटरसाइकिल पैशन प्रो0 रजि0 नं0 अज्ञात बरंग काला के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना चकिया पर मु0अ0सं0 047/2025 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट व 317(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। .
पूछताछ विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि मै गोवंशों की सप्लाई उ0प्र0 से ले जाकर बिहार मे करता था । दिनांक 24.02.2025 को 6 राशि गोवंशों को अपने साथी नागेश्वर बिन्द पुत्र लल्लू के साथ उ0प्र0 से लेकर बिहार जा रहा था कि नौगढ थाना द्वारा हम दोनो को घेर लिया गया था, मौके से मै भाग गया था मेरे साथी नागेश्वर को जानवर सहित पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था । तब से मै पशु तस्करी छोड कर भालूबुढन बिहार से मै व मेरा साथी बचाऊ बराबर-बराबर पैसा लगाकर गांजा खरीदकर बिहार से मूसाखाड के रास्ते बनारस मे घाटो पर ले जाकर पुड़िया बनाकर बेचकर जो मुनाफा मिलता है हम दोनो आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते थे।गिरफ्तारी व बरामदगी टीम का विवरणः –थानाध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति थाना चकिया,उ0नि0 अनिल कुमार पाण्डेय,उ0नि0 यज्ञ नारायण यादव,हे0का0 अनुज यादव,हे0 का0 रामतीर्थ,का0 राकेश यादव थाना चकिया जनपद चन्दौली ।