थाना अलीनगर पुलिस द्वारा 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अनन्त चन्द्रशेखर व क्षेत्राधिकारी पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर, राजीव सिसोदिया के कुशल पर्यवेक्षण* में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थानाअलीनगर पुलिस टीम द्वारा कुल 02 वारंटी 1. लल्लू पुत्र स्व0 निरंजन प्रसाद उम्र करीब 45 वर्ष 2. शेरा पुत्र स्व0 निरंजन प्रसाद उम्र करीब 40 वर्ष निवासीगण तारनपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को माननीय न्यायालय JM चन्दौली द्वारा निर्गत NBW मु0न0 53/12 सरकार बनाम कल्लू वगैरह धारा 323/504/506 भादवि थाना अलीनगर जनपद चन्दौली के अनुपालन में उनके घर से गिरफ्तार कर किया गया। गिरफ्तार वारंटियो के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
आपराधिक इतिहास अभियुक्त–
माननीय न्यायालय JM चन्दौली द्वारा निर्गत NBW मु0न0 53/12 सरकार बनाम कल्लू वगैरह धारा 323/504/506 भादवि।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-
निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
उ0नि0 गोविन्द सिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
हो0गा0 मानसिंह थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।
हो0गा0 नागेन्द्र तिवारी थाना अलीनगर जनपद चन्दौली।