Chandauli News-स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को किया गया सम्मानित,डीएम ने ध्वजारोहण कर दी शुभकामनाएं व पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चंदौली जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। जिले के समस्त सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, शिक्षण संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ देशभक्ति की भावना को समर्पित विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुआ, जहाँ जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, राष्ट्रगान किया और उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।


इस अवसर पर उन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर बलिदानियों को स्मरण करते हुए, उनके परिजनों को माला, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में फलदार पौधे (आम) का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने उपस्थित जनों से अपील की कि वे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए आगे आएँ और छोटे-छोटे प्रयासों के माध्यम से बड़े बदलाव की ओर कदम बढ़ाएँ। उन्होंने कहा आजादी का यह पर्व हमें न केवल हमारी स्वतंत्रता की कीमत का बोध कराता है, बल्कि यह भी सिखाता है कि एक नागरिक के रूप में हमें अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कर्मठता और उत्तरदायित्व की भावना पर ज़ोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को अपने कार्य को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा करना चाहिए ताकि जनपद का नाम रोशन हो।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रतन वर्मा, कलेक्ट्रेट के अधिकारी-कर्मचारी, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने अनुशासन और देशभक्ति के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को श्रद्धा और गौरव के साथ मनाया।