चंदौली: प्रधानपति पर महिला से अश्लील बातचीत का आरोप,ऑडियो सबूत के साथ पीड़िता ने DM-ASP से लगाई न्याय की गुहार

चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र के एक गांव से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक दुर्घटनाग्रस्त दिव्यांग व्यक्ति की पत्नी ने गांव के प्रधान पति पर अश्लील बातचीत करने और सरकारी सुविधाएं दिलाने के बदले संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार, उसके पति का एक हादसे में दिव्यांग हो जाने के बाद वह सरकारी मदद और योजनाओं की उम्मीद में ग्राम प्रधान से संपर्क कर रही थी। इस दौरान ग्राम प्रधान के पति ने फोन पर उससे अश्लील बातें कीं, और कथित रूप से सरकारी योजनाओं के लाभ के बदले संबंध बनाने की बात कही।
महिला ने बातचीत को रिकॉर्ड किया, जिसे वह सबूत के तौर पर प्रशासन के समक्ष पेश कर रही है। यह ऑडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
पीड़िता ने नौगढ़ तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी (DM) और अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) से न्याय की मांग की है।प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच और केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।महिला ने मांग की है कि आरोपी प्रधानपति पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा किसी अन्य महिला के साथ न हों।




