Blog
Chandauli News-खबर का असर:नेशनल हाईवे की टीम ने हटवाया जलभराव,स्थानीय लोगों को मिली राहत

चंदौली जिले के अलिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एआरटीओ ऑफिस गंजख्वाजा के पास नेशनल हाईवे स्थित पुलिया में भारी जल भराव की स्थिति बन गई थी.मीडिया में समस्या उजागर होने के तुरंत बाद नेशनल हाईवे अथॉरिटी की टीम हरकत में आ गई। सड़क पर जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए टीम ने त्वरित कार्रवाई की और मौके पर टैंकर भेजकर पानी की निकासी करवाई। सफाई कार्य के बाद सड़क यातायात के लिए सुचारू हो गई।
स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और प्रशासन की इस त्वरित प्रतिक्रिया की सराहना की। लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह हर समस्या पर तुरंत कार्रवाई हो, तो जनजीवन को काफी सहूलियत मिल सकती है।





