Chandauli News-परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनज़र,डीएम ने किया औचक निरीक्षण,मिली कई खामियां

चंदौली जनपद में परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर मिल रही लगातार शिकायतों के मद्देनज़र जिलाधिकारी ने मंगलवार को विभाग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विभाग के सभी कक्षों का गहन निरीक्षण किया, जिससे अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं। पत्रावलियों के रखरखाव में अनियमितताएं पाई गईं, वहीं आमजन के लिए सुविधाओं की व्यवस्था भी असंतोषजनक मिली। कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति भी अपेक्षा के अनुरूप नहीं थी।डीएम ने संबंधित अधिकारियों को पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रखने,आमजन की सुविधाओं का विशेष ध्यान देने तथा समस्त कमियों को शीघ्र दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आगे भी इसी प्रकार के निरीक्षण जारी रहेंगे।