Chandauli News-धरौली में मां दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू, 22 सितंबर से जागरण और भंडारे का आयोजन

चंदौली (धरौली): शारदीय नवरात्रि को लेकर धरौली स्थित दुर्गा पूजा समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी क्रम में समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्राचीन हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें पूजा आयोजन की रूपरेखा तय की गई।बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 सितंबर को मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, और उसी दिन से पूजा-पाठ की शुरुआत होगी। नवरात्रि के सभी नौ दिनों में विशेष अनुष्ठान, पूजा-अर्चना और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 2 अक्टूबर (विजयादशमी) तक प्रतिमा पूजास्थल पर विराजमान रहेंगी, इसके बाद 3 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम होगा।समिति ने इस बार पूजा को और भी भव्य और सुव्यवस्थित ढंग से मनाने का संकल्प लिया है। जनसहयोग से इसे यादगार बनाने की अपील की गई है। पूजा के दौरान भंडारा एवं जागरण का आयोजन भी किया जाएगा, जिसकी सभी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरजीत सिंह, उपाध्यक्ष संदीप सिंह, महामंत्री चिंटू सिंह, पुजारी रजनीश मिश्रा, दीप सिंह चिट्टू, विजय तिवारी समेत कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे।