Blog
Chandauli News:अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को अलीनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है जहा अलीनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को आलमपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया है। तलाशी में युवक के पास से एक अवैध असलहा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान पंचम गौड़ पिता स्वर्गीय छेदी गौड़ निवासी मुग़लचक थाना अलीनगर जनपद चंदौली के रूप में हुई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कारवाई की जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव चौकी प्रभारी जफरपुर ,हेड कांस्टेबल रोशन यादव शामिल रहे।



