Chandauli News-मारुफपुर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत बालिका सुरक्षा साइकिल रैली का आयोजन

चहनियां (चंदौली): प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत मंगलवार को मारुफपुर स्थित एक निजी संस्थान से बालिका सुरक्षा साइकिल रैली निकाली गई। रैली को बाल संरक्षण अधिकारी किशन वर्मा और ब्रांड एंबेसडर राकेश यादव रौशन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्य अतिथि किशन वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 1663 थानों में मिशन शक्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां महिलाएं बिना भय के अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं। साथ ही, बीसी सखी, लखपति दीदी और 1090 जैसी योजनाएं भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं।वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक दीक्षा अग्रहरि ने कहा कि महिलाओं के सम्मान से ही समाज का विकास संभव है। मिशन शक्ति के चलते अब महिलाएं निडर होकर बाहर निकल रही हैं और अपराधों में कमी आई है।विशिष्ट अतिथि राकेश यादव रौशन ने कहा कि देश और समाज की प्रगति महिलाओं के सम्मान व सुरक्षा पर निर्भर करती है। कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव ने किया और निदेशक रामकुंवर यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समाजसेवी साहब लाल यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
