Chandauli News-बाबा कीनाराम जन्मोत्सव की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा,स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

रामगढ़ (चंदौली)जनपद के चहनिया विकास खण्ड अंतर्गत रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ में आगामी 22 से 24 अगस्त 2025 तक आयोजित होने वाले बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मठ प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बैरिकेडिंग, खोया-पाया केंद्र, चिकित्सा सहायता केंद्र, चेंजिंग रूम, नियंत्रण कक्ष और सांस्कृतिक मंच की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाएं।
सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश -मेला परिसर में लगने वाले झूलों व चरखों की सुरक्षा जांच पर विशेष बल देते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को निर्देशित किया कि बिना गुणवत्ता जांच के किसी भी झूले या चरखे का संचालन न किया जाए। साथ ही विद्युत तारों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी तार सुरक्षित रूप से व्यवस्थित किए जाएं और लोगों की पहुंच से दूर रहें।
तालाब की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग के साथ साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।सीसीटीवी और सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही सिविल ड्रेस में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी निगरानी के लिए मौजूद रहेंगे।जिलाधिकारी ने समस्त तैयारियों को संतोषजनक बताया और आशा व्यक्त की कि बाबा कीनाराम जन्मोत्सव का यह तीन दिवसीय आयोजन भव्य एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।

