चन्दौली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 01 पिट्ठू बैग से 96 (8 PM स्पेशल बिस्की प्रत्येक 180 ML)नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

चन्दौली- आदित्य लांग्हे, पुलिस अधीक्षक चन्दौली शराब तस्करी पर रोकथाम व तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन के क्रम में अनन्त चन्द्रशेखर (आई.पी.एस.), अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार मौर्य,के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह थाना चन्दौली के कुशल नेतृत्व में चन्दौली पुलिस टीम द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा पं0 कमला पति त्रिपाठी अस्पताल के सामने स्थित अण्डर पास के बगल सर्विस रोड स्टेशन जाने वाली सड़क पर चेकिंग के दौरान 01 व्यक्ति के रोकने को प्रयास किया गया तो वह व्यक्ति रेलवे स्टेशन सर्विस रोड पर भागने लगा तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दीकर व्यक्ति को पकड़ लिया गया जिसकी पहचान प्रकाश दूबे पुत्र शिवशंकर दूबे नि0 ग्राम विश्रामपुर पो0 खुरका थाना इन्द्रपुरी जनपद रोहताश (बिहार) उम्र् 22 वर्ष के रुप में हुई। जिसके कब्जें से पिट्ठू बैग मिला जिसको चेक किया गया तो उसमें 96 (8 PM स्पेशल बिस्की प्रत्येक में 180ML) कुल 17.280 लीटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना चन्दौली पर मु.अ.सं. 145/2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।